Bokaro: ज़िले के कारखानों में काम करने वाले हज़ारो मजदुर अपने स्वास्थ सबंधी जरूरतों के लिए ESI पर निर्भर है। इस औद्योगिक नगरी में ESI अस्पताल का ना होना उनके लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। ESI से जुड़े ऐसे कई मुद्दों को लेकर बोकारो के हंस रिजेन्सी होटल मे गुरुवार को एक विशेष बैठक हुई।
इस बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा झारखण्ड के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, स्टेट मेडिकल ऑफिसर डाक्टर अनिता तिकिॅ, सोशल सिक्यूरिटीज ऑफिसर रामविजय कुमार, बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक कामिॅक प्रांजलि, बोकारो काॅन्टेक्टर एसोसिएशन से जगदीश चौधरी साथ मे ESI डीसपेन्सरी के डाक्टर रणधीर कुमार सिंह एवं ESI कमिटी अध्यक्ष संग्राम सिंह सम्मलित हुए।
बैठक में शहर के बड़े अस्पतालों जैसे मुस्कान अस्पताल, के एम मैमोरियल, निलम अस्पताल आदि के प्रतिनधि भी उपस्थित रहे।
बताया जा रहा है कि बैठक में कई बिन्दुओ पर सहमति बनी। जिसमे बोकारो स्टील प्लांट मे आकस्मिक दुघॅटना से घायल मजदूरो का ईलाज बोकारो जेनरल अस्पताल मे करने के लिये ESI पदाधिकारी एवं बोकारो प्रबंधन के बीच सहमति हेतू अगला बैठक मे एकरारनामा करने का निर्णय हुआ। साथ ही, बीजीएच मे आकस्मिक दुर्घटना का ईलाज का बिल काॅन्टेक्टर सीधे ESI क्षेत्रीय कार्यालय मे भेजकर बिल पैमेन्ट करने पर सहमति बनी।
बोकारो मे ESI अस्पताल जल्द बनने पर और उसके आलावा तीन नये डीसपैन्सरी बनने पर भी सहमति बनी है। जिसमे मामरकुदर, सियालजोरी, तथा बोकारो थर्मल में डीसपैन्सरी बनेगी। मजदूरो का ESI card को आधार से जोड़कर सभी गलती को अविलम्ब सुधारे जाने कि बात कही गई है।