Bokaro: भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची द्वारा बोकारो जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में वृहद रूप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन आज दिनांक 19 नवंबर, 2025 को लौहकामी सभागार, प्रशिक्षण- सह- उत्पादन केंद्र, भेंड्रा, में आयोजित की गई।

श्री गौरव, आईईडीएस, सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम के संयोजक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूप-रेखा से अवगत कराते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा बोजना में 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं रुपए 500/प्रतिदिन की दर से स्टाइर्पत देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रूपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे। प्रथम चरण में एक लाख रूपए तक का ऋण तथा द्वितीय चरण में दो लाख रूपए तक का कोलेटरल फ्री ऋण 15 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने भारत सरकार की और से उद्यमियों के विकास हेतु उपलब्ध अन्य योजनाओं से भी सबको अवगत कराया।
वहीं, प्रियदर्शी जारुहार, डायरेक्टर, गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीत टेक्नीकल कैंपरा (जीजीएसईएसटीसी), कान्हा, बोकारो ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस डिजिटल दौर में उपस्थित लाभार्थियों को है कॉमर्स बाजार के माध्यम से अपने उत्पादों की व्यापकता को बढ़ाना चाहिए जिससे वे अपने सामानो को वैश्विक बाजार के ग्राहकी को भी बेच सकें।

श्री नरेश कुमार विश्वकर्मा, डायरेक्टर, मैट्टा टूल्स इंडस्ट्रीज प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड सह मुखिया भेंड्रा ने कहा की भारत सरकार की ओर से परंपरागत कारीगरों के विकास हेतु यह बहुत अच्छा मंच है, भैशा में इस आयोजन को लिए एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची की बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने हेतु सभी को मिलकर एक साथ प्रयास करने की आवश्यकता है। श्री विशाल कुमार, ब्रांच पोस्ट मास्टर, भेडा डाकघर, श्री प्रशांत किस्कू, ब्रांच पोस्ट मास्टर, खेस्मी डाक्रधर एवं श्री ललन कुमार पांडे. ब्रांच पोस्ट मास्टर, हरिहरपुर डाकघर ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
महाप्रबंधक, जिला उधोग केंद्र श्री राजेंद्र प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किए तथा झारखंड सरकार की और से उद्यगियों के विकास हेतु उपलब्ध योजनाओं के बारे में बताया एवं लाभार्थियों को जरूरी सहायता का आश्वासन दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार हेम्ब्रम ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, विश्वकी जयंती दिनांक 17 सितम्बर 2023 को प्रधानमंत्री जी के द्वारा डिजिटली लौंच (लागू) की गई थी। उन्होंने सभा में उपस्थित 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगरी और शिल्पकारी से इस योजना का लाभ लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में ई कॉमर्स के माध्यम से सामान बेचने की प्रक्रिया सीखने का आहवान किया।
एलडीएम श्री आबिद हुसैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा प्रतिभागियों को बैंक द्वारा उपलब्ध ऋण सुविधा एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में सविस्तार रामझाया। श्री पौलग कुमार, आईपीपीवी, धनबाद द्वारा 58 लाभुकों का को आईपीपीबी पोर्टल पर एवं श्री जय प्रकाशक, क्षेत्र सेल्स प्रबंधक, पेटीएम, धनबाद दवारा 07 पीएम विश्वकर्मा लाभूकों को पेटीएम पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग किया गया एवं यूपीआई क्यू आर कोड बनाकर दिया गया जिससे उन्हें डिजीटल लेन देन में सुविधा हो।
श्री मोहन प्रसाद, बीईसी, नावाडीह एवं श्री किशोर रजक, जिला उदमी, बोकारों ने प्रतिभागियों को झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया।
श्री कृष्णा राव, यंग प्रोफेशनल ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सभा में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।


