Bokaro: बोकारो के सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित मजदूर मैदान और मानसरोवर पूजा पंडालों में जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान आग, भगदड़ और प्राथमिक उपचार की स्थितियों से निपटने का अभ्यास कराया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताई गई।
आग और भगदड़ की स्थिति में अभ्यास
मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन दल और नागरिक सुरक्षा टीम ने आग लगने, भगदड़ और घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया। मानसरोवर पंडाल में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार और मजदूर मैदान में कार्यपालक दंडाधिकारी चास जया कुमारी ने नेतृत्व किया।
सुरक्षा बल और मेडिकल टीम मौजूद

इस मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी, सिविल डिफेंस डिविजनल वार्डन डॉ. एसपी वर्मा, अग्निशामक पदाधिकारी भगवान ओझा, थाना प्रभारी संजय कुमार और मेडिकल टीम मौजूद रहे।
CPR और प्राथमिक उपचार की जानकारी
नागरिक सुरक्षा टीम ने सीपीआर और प्राथमिक उपचार की तकनीक बताई। लोगों को सिखाया गया कि बेहोशी की स्थिति में घबराने के बजाय रोगी को रिकवरी पोजिशन में कैसे रखना चाहिए। वहीं, अग्निशामक दल ने आग बुझाने का प्रदर्शन किया।
कंबल और लाठी से स्ट्रेचर तैयार
सिविल डिफेंस वार्डन डॉ. एसपी वर्मा ने घायल व्यक्ति को ले जाने के लिए कंबल और दो लाठियों से स्ट्रेचर बनाने का तरीका सिखाया। साथ ही, अग्निशमन विभाग ने अग्निशामक यंत्रों के उपयोग का डेमो दिया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऐसे अभ्यास आवश्यक हैं ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

