Bokaro: बीएसएल के अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) एवं बोकारो इस्पात एडुकेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी वी के पाण्डेय ने बोकारो प्राइवेट आईटीआई का दौरा किया.
बोकारो इस्पात एडुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बोकारो प्राइवेट आईटीआई की क्रियाकलापों पर अपनी संतुष्टी जाहिर करते हुए आईटीआई की उपलब्धियों पर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को बधाई दी. आईटीआई के लिए संसाधन जुटाने तथा संस्थान में बुक बैंक की स्थापना पर बल दिया ताकि आईटीआई में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को बाहर से पुस्तके खरीदनी नहीं पड़े. कार्यक्रम के दौरान पाण्डेय ने बिरहोर बच्चों के बीच आईटीआई से सम्बंधित पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया.
उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट द्वारा 15 बिरहोर जनजाति के बच्चों को गोद लिया गया था जिनमें से सात बच्चों का नामांकन बोकारो प्राइवेट आईटीआई में कराया गया है. बीसलएल के सीएसआर के सहयोग से संचालित बोकारो प्राइवेट आईटीआई बोकारो परिक्षेत्र के बच्चों के तकनिकी शिक्षण में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है तथा आईटीआई से पास किये गए बच्चों को कई प्राइवेट कंपनियों द्वारा सेलेक्शन किया गया है.
इस अवसर पर उनके साथ महाप्रबंधक(संपर्क एवं प्रशासन) एन ए सैफी, उप महाप्रबंधक(सीएसआर) सी आर के सुधांशु सहित आईटीआई के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे.