Bokaro: सेल प्रबंधन ने बड़ी करवाई करते हुए अपने दो डायरेक्टर और तीन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) सहित 26 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। महारत्न सेल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब सर्वोच्च पद पर बैठे अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। इस सस्पेंशन के खबर के बाद पुरे सेल (SAIL) और बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में खलबली मच गई है।
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अधिकारी और कमर्चारियों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि सेल प्रबंधन ने अपने उच्च अधिकारियों के सस्पेंशन की सुचना नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दे दी है। मामला लोकपाल के निर्देशानुसार की जा रही कुछ जांचों से जुड़ा है।
इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार ने 19 जनवरी, 2024 को सेल के वी.एस. चक्रवर्ती, निदेशक (वाणिज्यिक), सेल और ए.के. तुलसियानी, निदेशक (वित्त), सेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इसके अलावा, इस्पात मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए, सेल ने कंपनी के बोर्ड स्तर से नीचे के 26 अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इनमे ईडी (एफ एंड ए), सीएमओ, विनोद गुप्ता, ईडी (वाणिज्यिक), अतुल माथुर, ईडी (बिक्री एवं आईटीडी) औरआर.एम. सुरेश, ईडी (विपणन सेवाएं), तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये गए है।
सेल अध्यक्ष, अमरेंदु प्रकाश-
इस मामले पर सेल के अध्यक्ष, अमरेंदु प्रकाश ने कहा, “कंपनी का कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है और इसका कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। हम कॉर्पोरेट प्रशासन और नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित हैं। सेल गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करते हुए उद्योग में मजबूती से खड़ा है।”
इसके पहले BSL अधिकारी पर हुई कार्रवाई
इससे पहले, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) प्रबंधन ने 8 अक्टूबर 2023 को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के जनरल मैनेजर (GM), सिविल, विशाल कुमार बंसल को सस्पेंड कर दिया था। यही नहीं उनके कार्यकलापों पर इन्क्वायरी बैठा दी गई थी।