Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो में कई स्थानों पर अतिक्रमण, BSL नगर प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल


बोकारो में होली के दो दिनों के भीतर अतिक्रमणकारियों ने विभिन्न इलाकों में झोपड़ियां और गुमटियां अवैध रूप से खड़ी कर दीं। नयामोड़ स्थित ब्लू डायमंड होटल के पास मात्र दो दिनों में तीन झोपड़ियां और एक गुमटी बना दी गई। इसके अलावा, सिटी सेंटर के मदर केयर के सामने, सेक्टर 4, सेक्टर 9, सेक्टर 12 समेत कई स्थानों पर गुमटियां रखी गईं और बांस के सहारे झोपड़ियां बनाई गईं। कईनो ने अपने अवैध दुकानों का विस्तार किया। इतना ही नहीं, कई जगहों पर अवैध सर्विस स्टेशन भी चालू कर दिए गए।

नगर प्रशासन की मिलीभगत ?
सूत्रों के मुताबिक, यह अतिक्रमण बीएसएल के नगर प्रशासन में सेटिंग के बाद कराया गया है। इतना ही नहीं, बोकारो के विभिन्न इलाकों में कई और गुमटियां रामनवमी की छुट्टियों में स्थायी रूप से स्थापित किये जाने की सुचना है।

कार्रवाई के अभाव में बढ़ी चिंता
नववर्ष के दौरान भी सेक्टर 12 में बन रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज के समीप तीन एकड़ जमीं पर अवैध लेबर कैंप और बोकारो स्टील बस पड़ाव पर इसी तरह का अतिक्रमण देखा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगो के मन में यह सवाल उठ रहा है कि प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण तो नहीं दे रहा ? शहर में बढ़ते अतिक्रमण से नागरिकों की चिंता गहरी होती जा रही है।

#Bokaro , #Encroachment , #IllegalConstruction , #Holi2025 , #Administration


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!