Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चास अंतर्गत दिनांक 23.07.2024 दिन मंगलवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे से 03.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल चास कार्यालय में ऊर्जा मेला (जनता दरबार) का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, चास अंतर्गत (चास – शहरी, चास – ग्रामीण एवं चदंनकियारी) सभी उपभोक्ताओं के शिकायत जैसे बिल सुधार, मीटर बदलने इत्यादि से संबंधित शिकायतों एवं कार्यों का निष्पादन किया जायेगा। कार्यपालक अभियंता चास ने कहा कि उर्जा मेला का आयोजन प्रतिमाह के अंतिम सप्ताह दिन मंगलवार अथवा किसी विशेष अवकाश होने पर उसके बदले- अगले दिन बुधवार को संपादित किया जाता है।
उपकेन्द्रों के नाम एवं मोबाइल संख्या निम्न हैः-
– 33/11 के०भी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, चास मो० सं०-8987944139
– 33/11 के०भी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, बालीडीह, नॉ० सं०-9771738131
सहायक अभियंता – श्री राम बहादुर महतो, गो० स० 9431135833
कनीय विद्युत अभियंता – श्री राम शर्मा, मो० सं०-7739820668
=======================
– 33/11 के०मी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, मामरकुदर, मो० सं०-7854612092
– 33/11 के०मी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, फुदनीडीह, मो० त०-7091394434
सहायक अभियंता – श्री ओम प्रकाश चौहान, मो० सं० 9431135834
कनीय विद्युत अभियंता – श्री चन्द्रगुप्त बिसली. मो० सं०-7258841155
=======================
– 33/11 के०मी० विद्युत शशित लपकेन्द्र, बारी को-ऑपरेटिव मो० स० 5470580887
– 33/11 के०भी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, चंदनकियारी, मो० सं0 9611448322
– 33/11 के०मी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्र लाधला., मो० सं. 6299230275
सहायक अभियंता – श्री संजय कुमार, मो० सं० 9431135836
कनीय विद्युत अभियंता – श्री नरेन्द्र कुमार, मो० सं० 8292379771