Bokaro: शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने *अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फुसरो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि मानूसन का मौसम आने वाला है।शहर के गलियों/वार्डों एवं अन्य स्थानों पर पानी की निकासी के लिए बनाये गये नालियों/नाला इत्यादि के जमा होने की स्थिति में बरसात के पानी लोगों के घरों में घुस जाते हैं, जिससे महामारी फैलने का डर बना रहता है। साथ ही साथ बरसात के दिनों में बिजली के खम्भे/पुराने पड़ों की टहनियों, जो कमजोर रहते हैं, उन्हें टूटने का डर रहता है।
जिससे जान-माल की क्षति होने की संभावना रहती है। कहीं-कहीं बिजली के तार अत्यधिक नीचे तक लटकते रहते हैं, जिससे भी जान-माल की क्षति होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इसको लेकर सभी को निर्देश दिया है कि, अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गलियों/वार्डों/चौराहों एवं अन्य स्थानों, जहाँ से बारिश के पानी की निकासी होनी है, उसकी साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सफाई के पश्चात् ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराएंगे। सफाई के पश्चात् निकलने वाले कचड़ों को उठाकर तत्काल हटवायेंगे।
बिजली के खम्भे, जो कमजोर हो गये हैं, उससे बदलने की कार्रवाई करें तथा कहीं भी बिजली के तार अत्यधिक नीचे तक लटके हुए हैं, उसे ठीक करायें। पुराने पेड़ों की टहनियों को कटिंग कराना सुनिश्चित करायेंगे।
वहीं, प्लास्टिक उपयोग के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, प्रतिदिन उपरोक्त किये जाने वाले कार्यों का फोटोग्राफ एवं प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।