Bokaro: मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश ने कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास स्थित मतगणना केंद्र का जायजा लिया। आगामी 04 जून 2024 को होने वाले मतगणना को लेकर की गई तैयारियों को देखा और बैरिकेडिंग/पंडाल आदि के निर्माण को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। डीसी – एसपी ने क्रमवार 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के प्राप्त मतों की गणना को लेकर वज्रगृह व मतगणना हाल तक जाने वाले रास्तों को चिन्हित किया। सभी का अलग – अलग बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। वहीं, मतगणना कर्मियों – पार्टी/प्रत्याशी एजेंट के प्रवेश – निकासी स्थल को चिन्हित कर बैरिकेडिंग/जांच स्थल बनाने को कहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतगणना केंद्र क्षेत्र में *मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष, प्रेक्षक कक्ष आदि के चिन्हित स्थान और की जाने वाली तैयारियों के संबंध में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को जरूरी निर्देश दिया।
निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतगणना केंद्र में आमजनों की आवजाही निषेध रहेगी। जिन्हें मतगणना केंद्र में आने की अनुमति प्राप्त है, वैद्य परिचय पत्र है, वहीं मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे।
मतगणना केंद्र में मतगणना कर्मी (काउंटिंग असिस्टेंट (सीए), काउंटिंग सुपरवाइजर (सीएस), माइक्रो ऑब्जर्वर (एमओ) पूर्वाह्न 05 बजे पहुंचेंगे। कार्मिक कोषांग के बने स्टाल से अपना नियुक्त पत्र संग्रह कर, अल्पाहार कर मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे। इस बाबत उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
साथ ही, मतगणना केंद्र में इससे संबंधित साइनेज आदि ससमय लगाने को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय को जरूरी निर्देश दिया। उपस्थित एजेंसी को सभी छह मतगणना हाल में 04 – 04 सीसीटीवी एवं एक – एक डोन कैमरा लगाने का निर्देश दिया।
मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना वैद्य परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा, सुरक्षा जवान इसे सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति प्रतिबंधित सामान (मोबाइल फोन, माचीस, लाइटर, पानी की बोतल, तंबाकू) आदि लेकर प्रवेश नहीं करेगा। पुलिस जवान चेकिंग के दौरान इसे सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी – कर्मी आदि उपस्थित थे।