Bokaro: समिति की सभापति सबिता महतो की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने आज जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए कार्याें की जानकारी ली।
बोकारो परिसदन के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए इस संबंध में प्रतिवेदन झारखंड विधान सभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति को भेजने का निर्देश दिया।
समिति की सभापति सबिता महतो ने जिला के खनन एवं भूतत्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण एवं प्रदूषण विभाग, उधोग विभाग सहित विभाग के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान जिले में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए गए लधु खनन के कार्य में लगे संचालकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
समिति ने जिला उद्योग पदाधिकारी को जिले में संचालित कल-कारखानों की जांच कर कारखानों से निकले कचड़े व प्रदूषित पानी का निपटारे के लिए संचालकों द्वारा क्या व्यवस्था की गई हैं, इसका रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
मौके पर पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के माननीया सदस्य श्रीमती सुनीता चौधरी, माननीय सदस्य श्री जिग्गा सुसाशरण होरो, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, डीपीएलआर श्रीमति मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह शामिल हुए।