Bokaro: पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के संदर्भ में कार्यरत संस्था युगांतर भारती ने आज रविवार को बोकारो के अग्रसेन भवन सेक्टर 1 में विधायक सह अध्यक्ष दामोदर बचाव आंदोलन, सरयू राय की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न कालेज व स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक, स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालक, उद्योगों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
सरजू राय ने अपने भाषण में लोगों को दामोदर बचाओ आंदोलन से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस के निदेशक डा प्रियदर्शी जरूहार ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित कुमार द्वारा शोध कार्य से निर्मित किये पर्यावरण संबंधी ऐप की जानकारी दी।
उन्होंने पर्यावरण और अनुसंधान के क्षेत्र में कालेज के योगदान के बारे में बताया। बी. एल. एल. प्रबंधन की ओर से प्रवीण श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (पर्यावरण सेवाएं) व मेघांत स्टील से भी प्रबंधकों ने अपना पक्ष रखा व उनके योगदान की जानकारी दी। जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रदेश संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, संचालक अभय कुमार मुन्ना, जीजीपीएस सेक्टर चास के प्राचार्य उमाशंकर सिंह, प्राचार्य रणविजय स्कूल, डा. परिंदा सिंह, आदि गणमान्य-जन पर्यावरण पंचायत में उपस्थित रहे।