Bokaro: आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इस पृष्ठभूमि में बोकारो जनरल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल के प्रेक्षागृह में बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रुल-2016 विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन संयुक्त रूप से बोकारो जनरल अस्पताल एवं पर्यावरण नियंत्रण विभाग द्वारा आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान एक्टिंग सीएमओ इंचार्ज (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रकाश पाण्डेय, सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी बी करुणामय, एडिशनल सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ वर्षा घनेकर, एडिशनल सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ जॉन्सन, प्रिंसपल नर्सिंग स्कूल भारती गांगुली सहित नर्सिंग स्कूल की छात्राएं उपस्थित थी.
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता में उमा कुमारी को प्रथम, शिवांगी महतो को द्वितीय, अदिति कुमारी को तृतीय तथा प्रिया एवं सुजाता कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए. क्विज प्रतियोगिता में लाडली कुमारी को प्रथम, दीपा कुमारी को द्वितीय, सुतापा मंडल को तृतीय तथा सुशीला कुमारी एवं ममता कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया.
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक(ईसीडी) ए के गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय प्रबंधक (ईसीडी) ए के गुप्ता, वरीय प्रबंधक(ईसीडी) अंकित कुमार, प्रबंधक(ईसीडी) अजीत कुमार, प्रबंधक(ईसीडी) विद्यानंद तथा लैब के अन्य सदस्यों का अहम् योगदान रहा.