Hindi News

ESL Steel Plant accident: जिला प्रसाशन ने मामले को ‘गंभीर’ बताते हुए जाँच समिति गठित की, एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट


Bokaro: जिला प्रशासन ने चंदनक्यारी स्तिथ वेदांता (Vedanta) के ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL Steel Limited) प्लांट में गुरुवार को हुई बिजली फ्लैश की घटना को गंभीरता से लिया है। इस घटना में चार श्रमिकों बुरी तरह घायल हो गए थे जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मामले को ‘गंभीर’ बताते हुए घटना कारणों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए का पता लगाने के लिए जांच समिति बैठाई है. बताया जा रहा है कि घटना की जांच के लिए एसडीओ, चास, दिलीप सिंह शेखावत (IAS) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जांच समिति में सदस्य के रूप में श्रम अधीक्षक, कारखाना निरीक्षक और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शामिल हैं।

घटना के बारे में पूछताछ करने के अलावा समिति यह भी जांच करेगी कि ईएसएल (ESL) प्रबंधन कारखाना अधिनियम और कर्मकार छतिपूर्ति अधिनियम का अनुपालन करता है या नहीं। कमेटी को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया गया है।

इस बीच, कारखाना निरीक्षक धीरेंद्र सिंह मुंडा ने प्रारंभिक जांच में पाया कि घायल एल बी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं, जिसे ईएसएल प्रबंधन द्वारा सब-स्टेशन का मरम्मति का कार्य आवंटित किया गया है. जो हर छह महीने में कारखाने में आकर मरम्मति का कार्य करता हैं।

कारखाना निरीक्षक ने पाया कि यह घटना तब हुई जब श्रमिकों ने मेन रिसीविंग सब-स्टेशन (MRCC) के 33 केवीए सब-स्टेशन पर सर्किट ब्रेकर पैनल को चार्ज किया। वैसे ही जोरदार फ्लैश (Electrical Flash Over) हुआ जिसमें चारो श्रमिक झुलस गए थे। वर्तमान में बोकारो जनरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!