By J Mahto
Bokaro : चंदनक्यारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने शुक्रवार को भाजपा विधायक अमर बाउरी पर जमकर निशाना साधा। विधायक अमर बाउरी के द्वारा वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के खिलाफ 7 मार्च को खुली जनसुनवाई करने के एलान के बाद, चंदनक्यारी का राजनितिक माहौल गरमा गया है। उनके प्रतिद्वंदी उमाकांत रजक और झामुमो के प्रत्याशी विजय रजवार वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के समर्थन में आकर विधायक को कोष रहे है। आज कुछ ऐसा ही हुआ, उमाकांत रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बाउरी पर आरोपों की बरसात कर दी, जिसके जवाब में अमर बाउरी ने भी प्रेस में ब्यान जारी कर उनकी बोलती बंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।


उमाकांत रजक ने बोकारो स्तिथ अपने आवास में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा – की चंदनकियारी का ज्वलंत तथा गंभीर जन मुद्दा सर्वे सेटलमेंट मेन्ट का है। इस पर अमर बाउरी जनसुनवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। लेकिन वेदांता स्टील प्लांट के विस्तार के विरोध में अमर बाउरी जन सुनवाई कर रहे हैं हैं। आखिर क्यों ? उमाकांत रजक ने कहा कि पूरा चन्दनकियारी के लोग जानते हैं कि अमर बाउरी ने प्रेस के माध्यम से कहा था कि 19 या 20 जनवरी को सर्वे सेटलमेंट का कैम्प लगेगा। पर आज तक नहीं लगा। अमर बाउरी अब वेदांता इलेक्ट्रोस्टील स्टील प्लांट के विस्तारीकरण के खिलाफ जनसुनवाई कर रहे हैं। जो चंदनकियारी को क्षति पहुंचायेगा।
यदि वेदांता के प्रस्तावित विस्तार पर अड़ंगा डालने के लिए जनसुनवाई करेंगे तो चंदनकियारी के बेरोजगारों के हित मे जनसुनवाई का विरोध होगा। जैसे बोकारो स्टील प्लांट के 10 मिलियन टन का विस्तार के योजना के लिए आये स्व0 बीजू पटनायक के विरोध करने पर बीएसएल अभी तक 10 मिलियन टन का प्लांट नही बन पाया। और प्लांट दूसरे प्रदेश में चला गया। उमाकांत रजक ने कहा कि जनसुनवाई सिर्फ सरकार, प्रबंधन ही बुला सकती है। ताकि वे अपनी नीति पर लोगों के विचार जान सके। अमर बाउरी वेदांता के खिलाफ जनसुनवाई नही बुला सकते। जनसुनवाई वे अपने विधायकी काल मे, मंत्री काल मे किये कामों पर लोगों की राय जानने के लिए जनसुनवाई बुला कर अपने कामों का पहले हिसाब दें।

वही अमर बाउरी ने हँसते हुए कहा – उमाकांत रजक अब अपनी भाषा भूल वेदांता इलेक्ट्रोस्टील की भाषा बोलने लगे है। चंदनक्यारी के जनता के दर्द और उनके विकास को नजर अंदाज कर कंपनी के साथ हो गए है। वह ऐसा क्यों कर रहे है? वेदांता इलेक्ट्रोस्टील से उनको ऐसा क्या मिल रहा है ? थोड़ा यह भी बता दे। उन्होंने जो मुझ पे आरोप लगाया है वह बिलकुल ही निराधार है। हम कभी कंपनी के विस्तारीकरण के खिलाफ नहीं थे। हम तो चाहते है की कंपनी अपना विस्तार करे, पर यहां के गरीब जनता को कुचल कर नहीं। आज बोकारो स्टील प्लांट में जो विस्थापितों की हालत है वह किसी से छुपी नहीं है। जा कर देख ले हर दूसरे दिन विस्थापितों का धरना और प्रदर्शन बीएसएल के एडीएम पर चलता रहता है। वहां के विस्थापितों के बाप-दादा की ज़मीन पर अतिक्रमण हो गया है। हज़ारो लोग कई दशक से बेरोजगार है, बीएसएल ने नौकरी नहीं दी। अगर चंदनक्यारी के स्थानीय लोग आज नहीं जागेंगे, तो आने वाले समय में बीएसएल के विस्थापितों के हालात में पहुँच जायेंगे।
विधायक ने कहा, मेरी वेदांता ESL कंपनी से सिर्फ यही मांग है – स्थानीय लोगो और चंदनक्यारी के युवाओ को लिखित रूप में परमानेंट रोजगार दे। यह नहीं की आज रखा और 10 दिन बाद निकाल दिया। प्रदुषण कम करे क्युकी अगर हमारी आगे आने वाली नस्ल ही नहीं बचेगी या स्वस्थ नहीं रहेगी तो कंपनी के खुलने से क्या फायदा। कंपनी प्लांट के विस्तार के पहले यहां टाउनशिप बनाये, हमारे बीच में रहे। हॉस्पिटल और स्कूल बनाये तभी तो चंदनक्यारी का सही रूप में विकास हो पायेगा। पर जितने ESL के अधिकारी-कर्मचारी है, वह सब रहते बोकारो में है और प्लांट का धुआँ खाने के लिए यहां के स्थानीय निवासियों को छोड़ रखा है। पैसे यहां कमाते है, और बोकारो के बाजार में खर्च करते है, वहां की इकोनॉमी को मजबूत करते है।
ईएसएल के लोक जनसुनवाई में मै इन्ही सब मुद्दों को रखता, पर कंपनी के लोगो को लगा की वह मेरे सामने झूट नहीं बोल पाएंगे, इसलिए चोरी-छुपे लोक जनसुनवाई करवा ली। मुझे यहां की जनता ने चुना है, मेरा कोई लाग-लपेट कंपनी के साथ नहीं है, न होगा। अगर मै आज कंपनी के चिकनी-चुपड़ी और झूठे आश्वासन में आ गया तो मेरी जनता मुझे कभी माफ़ नहीं करेगी। और रही सर्वे सेटलमेंट की बात तो विधानसभा में उठाये गए इससे सम्बंधित प्रश्न और मिले जवाब को पढ़ ले दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। बरगलाने वाले बहुत लोग है। उनके बताने पर, की कौआ कान ले उड़ा, कौआ के पीछे मत जाइये, अपनी अक्ल लगाइये अपना कान देखिये। यह है वह विधानसभा में उठाये गए सर्वे सेटलमेंट पर प्रश्न और उसका जवाब :
इस मुद्दे पर अब तक वेदांता इलेक्ट्रोस्टील द्वारा कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। जैसे ही आएगा वैसे पोस्ट कर दिया जायेगा।
