Bokaro: उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक की। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों से इस दिशा में किए गए कार्य व संचालित कार्यों की क्रमवार जानकारी ली।
उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को सेक्टर पांच स्थित अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया। वहीं, आगामी 12 सितंबर को माननीय रक्षा मंत्री,भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह द्वारा जिले के स्काउट एंड गाइड/एनसीसी कैडेट्स के साथ प्रस्तावित आनलाइन संबोधन कार्यक्रम को लेकर छात्र – छात्राओं की सूची शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा।
जिले के सभी विद्यालयों के सौ मीटर के दायरे में नशा वाली सामग्री बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार को निर्देश दिया। जिला खेल पदाधिकारी श्री मारकस हेंब्रम को 50 युवकों को वोलेंटियरस के रूप में चिन्हित कर एक समिति गठित कर आस – पास के लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा भी उन्होंने कई दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में स्टेट लेबल कोर्डिनेटिंग एजेंसी एसएलसीए के श्री मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्यबाला सिन्हा, डीएलएसए सचिव सुश्री निभा रंजन, स्वास्थ्य विभाग से डा. प्रशांत कुमार मिश्रा, जिला अस्पताल के डा. एच के मिश्रा, जिला समन्वयक एनटीसीपी मो. असलम, अमर संसार संस्था जैनामोड़ के प्रतिनिधि, बीएस सिटी सीडीपीओ ममता साह आदि उपस्थित थे।