Hindi News

CBI और विजिलेंस अधिकारियों की उपस्थिति में BSL अधिकारियों को सिखाया गया नैतिकता और शासन का पाठ


Bokaro: सतर्कता विभाग के अंतर्गत तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान-2024 के तहत “नैतिकता और शासन” विषय पर एक महत्वपूर्ण वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित हुआ, जिसमें बीएसएल (BSL) और बीपीएससीएल (BPSCL) के कुल 50 अधिशासी प्रतिभागी शामिल हुए।

मुख्य अतिथि का ज्ञानवर्धन

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीआई धनबाद के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद किशोर झा और मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों के बीच नैतिकता और शासन के प्रति जागरूकता फैलाना था। इसमें संगठन की प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार और नीति, शासन के नियम, आचरण, साइबर सुरक्षा, और क्रय जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

प्रतिभागियों के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान

इस इंटरएक्टिव कार्यक्रम में प्रहलाद किशोर झा ने प्रतिभागियों के साथ ज्ञान और जानकारी साझा की। उन्होंने नैतिकता और शासन की महत्वपूर्णता पर जोर दिया और अधिकारियों को इसके प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन चित्रा पराशर, वरीय प्रबंधक (सतर्कता) द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम की समस्त गतिविधियों को कुशलतापूर्वक संभाला। इस कार्यक्रम ने बीएसएल के अधिकारियों में नैतिकता और शासन की समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

#नैतिकता, #शासन, #बीएसएल, #सतर्कता, #सीबीआई, #जागरूकता, #प्रशिक्षण, #विकास, #अधिकारियोंकीशिक्षा, #संगठनात्मकनैतिकता #Ethics, #Governance, #BSL, #Vigilance, #CBI, #Awareness, #Training, #Development, #OfficialsEducation, #OrganizationalEthics


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!