Bokaro: जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की व्यापक समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ, एलएस और कर्मियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और प्रतिदिन कार्य प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करें।
उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को प्राथमिकता देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित 17,835 आवेदनों का निष्पादन 20 दिसंबर तक हर हाल में पूरा किया जाए और स्वीकृत लाभुकों को समय पर राशि का भुगतान किया जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि जिले के 1,329 आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी बिजली कनेक्शन से वंचित हैं। जिसके कारण बच्चों को दी जाने वाली पोषण, स्वास्थ्य एवं प्रारंभिक शिक्षा सेवाओं में बाधा आती है।
जिले के जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों का शिक्षा विभाग से समन्वय कर सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि जिन केंद्रों की स्थिति उपयोग योग्य नहीं रह गई है, उन्हें निकट स्थित सरकारी स्कूलों के साथ को-लोकेट कर दिया जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और बेहतर वातावरण में पोषण, प्री-स्कूल शिक्षा निरंतर मिलती रहें। सभी संबंधित को यह कार्य 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा। जानकारी हो कि जिले में कुल 944 जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र चिन्हित हैं, जिसमें 413 सर्वे कर स्कूल को-लोकेशन हो गया है, शेष 531 किया जाना है।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि रख-रखाव मद की राशि से इन केंद्रों में शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। वहीं जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों का सर्वे तेज करने और 15 दिसंबर तक स्कूल को-लोकेशन प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया। उन्होंने पोषण ट्रैकर एप पर नियमित डाटा अपडेट, आंगनबाड़ी केंद्रों के समयबद्ध संचालन, सेविका-सहायिका के प्रशिक्षण और आधार/आपार आइडी निर्माण कार्य में गति लाने पर भी कड़ी निगरानी रखने को कहा।

