Bokaro: बीएसएल (BSL) के टेक्निकल सेल विभाग द्वारा विगत सप्ताह चलाये जा गए सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह 2 जुलाई को बोकारो इस्पात संयंत्र के एचआरडी हॉल में आयोजित किया गया.
टेक्निकल सेल विभाग में विगत सप्ताह चलाये गए सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कर्मियों को सुरक्षा के विभिन्न आयामों के बारे जानकारी दी गई तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राज किशोर महतो को प्रथम, शालिनी प्रसाद को द्वितीय तथा बसंती देवी को तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता में भवानी हंसदा को प्रथम, शालिनी प्रसाद को द्वितीय एवं आनंद कुमार चौधरी को तृतीय तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में आयुषी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम के अंत में अजय कुमार ने न केवल संयंत्र में अपितु संयंत्र के बाहर भी सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा टेक्निकल सेल विभाग द्वारा सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु नए कदम उठाने का सन्देश दिया. विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र झा ने बीएसएल द्वारा सुरक्षा के लिए उठाए गए नए कदमों के बारे में जानकारी दी तथा व्यवहार आधारित सुरक्षा को अपनाने पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन रोनिका पॉल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती स्नेहलता ने किया.
एक नए सफ़र की शुरुआत कार्यक्रम आयोजित
बोकारो स्टील प्लांट से जुलाई 2022 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं तथा सेवानिवृति के उपरान्त जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंन्धन की जानकारी देने के उद्देश्य से 2 जुलाई को मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में एक नए सफ़र की शुरुआत नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के आरम्भ में वरीय प्रबंधक(कार्मिक-फाइनल सेटलमेंट) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया.
बीएसएल में “ उड़ान- टीम बिल्डिंग” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बीएसएल के मानव संसाधन विकास केन्द्र में हॉट स्ट्रिप मिल के कर्मियों के लिए “ उड़ान- टीम बिल्डिंग” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वरीय प्रबन्धक(मासंवि) अमित आनंद ने प्रतिभागियों को एक प्रस्तुति के माध्यम से टीम बिल्डिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, तत्पश्चात मानव संसाधन विकास केन्द्र के द रिट्रीट में विभिन्न खेलों के जरिये प्रतिभागियों को टीम वर्क की प्राथमिकताओं को बताया गया.
कार्यक्रम के दुसरे सत्र में मौके पर उपस्थित अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(मासंवि) श्री मनीष जलोटा सहित अन्य वरीय अधिकारियों के समक्ष प्रतिभागियों ने एक्शन प्लान को प्रस्तुत किया.