Hindi News

झारखंड में हर दिन 146 बच्चे पहली बार तंबाकू का सेवन करते हैं शुरू


Bokaro: विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) के अवसर पर सिविल सर्जन व बोकारो जनरल अस्पताल बोकारो द्वारा पत्थरकट्टा चौक से डीसी तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिसमें आम लोगों के बीच तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता फैलाई गई।

सिविल सर्जन बोकारो ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य बोकारो के युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। झारखंड में प्रतिदिन 146 बच्चे पहली बार तंबाकू का सेवन शुरू करते हैं, जो कि 13 से 15 वर्ष की आयु के ही बच्चे होते हैं। ऐसे में हम सभी स्कूल संचालकों एवं प्राचार्यों से अनुरोध करना चाहेंगे कि स्कूल के 100 गज के अंदर की दुकानों को तंबाकू उत्पाद बेचने की अनुमति न दें, क्योंकि युवाओं को नशे से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

झारखंड में लगभग 88 लाख लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं, जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 35000 लोग तंबाकू से होने वाली बीमारियों के कारण मर रहे हैं। हम सभी आम लोगों से अपील करते हैं कि वे स्वयं भी तंबाकू के सेवन से बचें तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें।

जिला परामर्शी मोहम्मद असलम ने बताया कि तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर बोकारो जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सभी थाना प्रभारी कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओं के अनुपालन हेतु लगातार यह कार्यक्रम चला रहे हैं। सभी दुकानदारों एवं व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 गज के अंदर तंबाकू उत्पाद न बेचें और न ही कोई इसका सेवन करें। यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है या उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

इस कार्यक्रम में डॉ. दिनेश कुमार, सिविल सर्जन, बोकारो, डॉ. विभूति, बोकारो जनरल अस्पताल, बोकारो, डॉ. सुधा सिंह, नोडल पदाधिकारी, एनसीडी, बोकारो, डॉ. सेलिना टुडू, आरसीएच पदाधिकारी, बोकारो, डीपीएम प्रदीप कुमार शामिल हुए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!