Hindi News

हर पंचायत होगी तंबाकू मुक्त – Bokaro प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. ए.बी. प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यवाही की समीक्षा, और कड़ी कार्रवाई के निर्देश
जिला परामर्शी मो. असलम ने कोटपा-2003 के अंतर्गत अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उपायुक्त ने थाना स्तर पर चालान की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए और बेहतर कार्य करने वाले थानों—बीएस सिटी, बीटीपीएस और चास—को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए।

ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का विस्तार होगा 
अब तक जिले की 46 ग्राम पंचायतों में तंबाकू नियंत्रण समितियां बन चुकी हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शेष पंचायतों में भी समितियां गठित कर तंबाकू मुक्त पंचायतों का निर्माण किया जाए।

नगर क्षेत्र में पोस्टर हटाने और स्कूलों के बाहर बोर्ड लगाने का निर्देश 
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम क्षेत्र की दुकानों पर लगे तंबाकू प्रचार पोस्टरों को हटाया जाए। साथ ही, स्कूलों के बाहर “तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” का बोर्ड लगाया जाए।

25 मई से 26 जून तक चलेंगे जनजागरूकता अभियान 
एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधा सिंह ने बताया कि 25 मई से 26 जून तक तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी विभागों से सहयोग की अपील की गई।

तंबाकू न सेवन करने की सभी ने ली शपथ 
उपायुक्त ने सभी उपस्थित लोगों को तंबाकू या निकोटीन उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, *”स्वस्थ भारत और तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण में हम सभी जिम्मेदार भूमिका निभाएँ।”

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!