Bokaro: आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में किया गया। विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया।
मंगलवार को चास प्रखंड की मानगो पंचायत, चंदनकियारी की लाघला पंचायत, गोमिया प्रखंड की हुरलुंग पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड की बंदियो पंचायत, पेटरवार प्रखंड की अरजुआ पंचायत, जरीडीह प्रखंड की टांड़मोहनपुर पंचायत एवं कसमार प्रखंड की सोनपुरा पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टांड़मोहनपुर पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया।
उपायुक्त ने कहा कि सूबे की सरकार के दो वर्ष होने पर यह कार्यक्रम जिले मे चलाया जा रहा है, ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति के हाथों तक योजना का लाभ पहुंचे। कहा कि जिस तारीख व दिन को पंचायत में शिविर लगे, उससे पहले प्रचार-प्रसार भी करवाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण शिविर में पहुंचें ओर अपनी समस्या रख सकें। अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिस ग्रामीण का काम होने को है, उनकी जरूर सुनें।