Hindi News

Bokaro: मेडिकल स्टोर के पास नशे का सबूत, भारी मात्रा में कफ सिरप की खाली बोतलें बरामद


Bokaro: जिले में विभिन्न श्रोतों से मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास प्रांजल ढांडा के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने चास शहर के कोठारी मार्केट स्थित न्यू आर. के. मेडिकल की जांच की।कफ सिरप की खाली बोतलें मिलीं
निरीक्षण के दौरान मेडिकल दुकान के समीप कोडिन युक्त कफ सिरप (Onerex, Wincesex, Blurex आदि) की कई खाली बोतलें फेंकी हुई पाई गईं। अनुमंडल पदाधिकारी चास ने बताया कि ये सभी कफ सिरप प्रेसक्रिप्शन ड्रग्स की श्रेणी में आते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए चिकित्सक का पर्चा अनिवार्य होता है। मेडिकल प्रतिष्ठान को इन दवाओं की खरीद-बिक्री का सही अभिलेख रखना आवश्यक है, लेकिन जांच में नियमों के उल्लंघन के प्रमाण मिले।

नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि संबंधित मेडिकल दुकान द्वारा इन दवाओं की बिक्री में आवश्यक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी चास ने औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोडिन युक्त कफ सिरप का विशेष रूप से युवा वर्ग और बच्चे नशे के लिए दुरुपयोग करते हैं, जिससे गंभीर सामाजिक समस्या उत्पन्न हो सकती है।

70 से अधिक खाली बोतलें जब्त
टीम ने मौके से 70 से अधिक खाली बोतलें बरामद कीं, जिससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ कि इन दवाओं का नशे के लिए बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है। किसी मेडिकल दुकान के आसपास भारी मात्रा में इनकी खाली बोतलों का मिलना गंभीर चिंता का विषय है।

अन्य दवा दुकानों की भी जांच के आदेश
एसडीओ चास ने औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया कि संबंधित कंपनी और आसपास के अन्य दवा दुकानों की भी जांच की जाए तथा इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। निरीक्षण से संबंधित एक प्रतिवेदन उपायुक्त को भी समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

#Bokaro , #Jharkhand , #Chas , #MedicalInspection , #DrugMisuse , #CodeineSyrup , #AdministrationAction


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!