Bokaro: 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शनिवार को जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्र क्षेत्रों एवं पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान वैसे बूथों पर जहां पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 70% से भी कम मतदान हुआ था। वहां के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका ने किया।
चंद्रपुरा प्रखंड के लाहरबेड़ा, बंदियों, नर्रा क्षेत्र में मतदाताओं को स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने ईवीएम – वीवीपैट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। ईवीएम – वीवीपैट के कार्य प्रणाली से सभी मतदाताओं को अवगत कराया।
वहीं,दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र एवं मतदान करने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी विस्तार से बताया। मतदान केंद्र क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में रंगोली, मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
नावाडीह प्रखंड के खरपिट्टों, बउढ़आगढ़आ, सआरूबएड़आ, पोखरिया, दहियारी में भी जागरूकता रैली/रंगोली आदि बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। वहीं, लोगों को शतप्रतिशत मतदान करने को लेकर शपथ भी दिलवाई गई।