बोकारो हैप्पी स्ट्रीट की वापसी के लिए बोकारो इस्पात प्रबंधन तैयार हो रहा है। BSL नगर प्रसाशन से मिली जानकारी के अनुसार इस बार हैप्पी स्ट्रीट दिसंबर के दूसरे रविवार से शुरू होकर जनवरी के प्रथम रविवार को ख़त्म होगा। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) इस बार इसे पिछले वाले हैप्पी स्ट्रीट से ज़्यादा मज़ेदार और दिलचस्प बनाने के लिए ज़ोरों पर तैयारियां कर रहा है। यह इवेंट एक बार फिर रविवार की सुबह को गुलजार बना देगा।
शहर के गांधी चौक से बोकारो मॉल तक की सड़क को म्यूज़िक, फ़िटनेस एक्टिविटीज़, आर्ट, डांस, स्पोर्ट्स और फ़ैमिली-फ़्रेंडली एंटरटेनमेंट से भरे ट्रैफ़िक-फ़्री ज़ोन में बदल देगा। बीएसएल प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि इस साल की हैप्पी स्ट्रीट में नए आकर्षण होंगे, जिससे लोगों को ज़्यादा मज़ेदार अनुभव मिलेगा। नगर प्रसाशन के सीजीएम कुंदन कुमार की टीम इसके सफल आयोजन की तैयारी में लग गई है। अभी तक के प्लान के अनुसार “इस बार हैप्पी स्ट्रीट दिसंबर के दूसरे रविवार से शुरू होकर जनवरी के प्रथम रविवार को ख़त्म होगा। पिछले हर बार से बेहतरीन होगा।” See Video-

