Bokaro: गुरुवार को 14 वें. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चास प्रखंड के कण्ड्रा स्थित गुरू गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंप (जीजीएसईएसटीसी) सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने पदाधिकारियों/कर्मियों एवं युवाओं को मतदान करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया।
Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उन्होंने युवाओं को अपने संबोधन में कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। जैसे ही हमारी आयु 18 वर्ष हो जाती है,हम वोट करने के लिए योग्य हो जाते हैं,हमारा संविधान इसका हमें अधिकार देता है। जिस तरह हम व्यस्क हो जाने पर अपने कैरियर के लिए प्लानिंग करते हैं,उसी तरह हमें मतदान करने-अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए भी प्लानिंग करनी चाहिए। अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कई उदाहरण देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व एवं मतदान प्रतिशत की भूमिका के संबंध में बताया। कहा कि, वर्ष 2011 से सभी निर्वाचन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी’ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
यह दिवस सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। भारत का संविधान समानता के सूत्र में सबकों यह अधिकार दिए हुए हैं। प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। मतदान प्रक्रिया हर किसी के लिए सामान है, हर वोट का मूल्यांकन सामान है, चाहे वह मतदान कोई आम नागरिक करें अथवा कोई सेलिब्रेटी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों/कर्मियों/युवाओं/छात्र – छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रतिज्ञा दिलाया। उन्होंने मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने उक्त बातों को दोहराया।
इससे पूर्व, पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक एवं अपर नगर आयुक्त चास श्री सौरव कुमार भुवनिया ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं मतदान के महत्व से सभी को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने संदेशवाहक के रूप में छात्र – छात्राओं को अपने अभिभावकों एवं आस -पास के लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराने एवं उन्हें मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने को कहा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे वर्ष स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम जिले के विभिन्न विद्यालयों में चलाया जाता है।
वहीं,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार ने स्वीप एवं विभिन्न विद्यालयों में संचालित ईलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब (ईएलसी), मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आहर्ता तिथियों प्रतिवर्ष एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर की विस्तृत जानकारी दी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जन जागरूकता के लिए छात्र – छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता, ओपन क्विज प्रतियोगिता, नाटक का मंचन आदि कराया गया। विजयी प्रतिभागियों एवं बेहतर कार्य करने वाले बूथ लेवल आफिसर/आपरेटरों को प्रशस्ति पत्र/शिल्ड देकर डीसी,एसपी एवं एएमसी द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता श्रीमती मेनका कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. शफिक आलम, डीसीएलआर श्री नरेश रजक, चास अंचलाधिकारी श्री दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, संस्थान के निदेशक,सचिव समेत सभी कार्यालयों के वरीय पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।
उधर,जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों, सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय आदि में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आमजन/कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया।