बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री (पीएम) कुसुम योजना की जिला स्तरीय गठित कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एन एस कुजूर, कार्यपालक अभियंता विद्युत एस तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
किसानों को सौर ऊर्जा से मिलेगी सिंचाई सुविधा
बैठक में पीएम कुसुम योजना के नोडल पदाधिकारी ने कमेटी अध्यक्ष व सदस्यों को योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर सोलर पंप सेट उपलब्ध कराने की जानकारी दी। साथ ही, कृषि विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या से भी अवगत कराया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आवेदन की कम संख्या पर नाराजगी
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने चास, चंदनकियारी, जरीडीह और बेरमो प्रखंडों में योजना के तहत कम संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
श्रेणीवार सूची तैयार करने का निर्देश
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी आवेदकों की सूची श्रेणी के आधार पर तैयार की जाए। इसके अलावा, भविष्य में भौतिक सत्यापन के दौरान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और मुखिया की उपस्थिति अनिवार्य करने की बात कही।
542 में से 481 आवेदन स्वीकृत
बैठक में नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि कुल 542 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 481 को निर्धारित मानकों और स्थलीय जांच के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
स्वीकृत सूची को मिली मंजूरी
उपायुक्त ने निरीक्षण उपरांत समिति द्वारा चिन्हित किसानों की सूची को अनुमोदित किया और सभी दस्तावेजों को निदेशक, जेडा, रांची को अग्रिम कार्रवाई हेतु भेजने का निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#PMKusumYojana , #SolarPump ,#Bokaro , #Farmers , #RenewableEnergy