Bokaro: रविवार को बोकारो के श्यामपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में युवा कवि अशोक पारस की कविता संग्रह ‘प्रेमनामा’ का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पत्रकार और लेखक दीपक सवाल, गोस्वामी समाज के राज्य अध्यक्ष सीएन गोस्वामी, जिलाध्यक्ष प्रयागचंद्र गोस्वामी, खोरठा साहित्यकार गिरिधारी गोस्वामी ‘आकाशखूंटी’, और सुनील कुमार पांडेय समेत कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह की विशेषताएँ और उद्घाटन
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कविता को संवेदनाओं और भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि कविता एक स्वाभाविक मानवीय गुण है और अशोक पारस ने अपनी कविताओं के माध्यम से इसे पूर्णता दी है।
वक्ताओं की प्रतिक्रियाएँ
सीएन गोस्वामी ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से अशोक पारस ने काव्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। प्रयागचंद्र गोस्वामी ने भी इस बात पर जोर दिया कि बोकारो में काव्य चर्चा के दौरान अशोक पारस का नाम महत्वपूर्ण रहेगा। सुनील पांडेय ने पारस की कविताओं की सोशल मीडिया में उपस्थिति की भी सराहना की। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अतिथियों और आयोजन की समीक्षा
कार्यक्रम में नरसिंह गोस्वामी, डॉ पूर्णेन्दु गोस्वामी, हरेकनाथ गोस्वामी, सरयू प्रसाद गोस्वामी और कई अन्य साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। कवि कामेश गोस्वामी ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पुस्तक के लेखक अशोक पारस ने किया। यह समारोह बोकारो के साहित्यिक जीवन में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में याद किया जाएगा।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x