Bokaro: सहायक आयुक्त उत्पाद, बोकारो के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के उलगाढ़ा पंचायत में बीती रात 12:30 बजे से सुबह 6:15 बजे तक विशेष छापेमारी अभियान चलाकर नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई झारखंड में शराब तस्करी और नकली शराब के कारोबार पर नियंत्रण के उद्देश्य से की गई।

भारी मात्रा में शराब और निर्माण सामग्री बरामद
छापेमारी के दौरान दो स्थानों से 167 पेटी (1499.4 लीटर) नकली विदेशी शराब बरामद की गई। इसके अलावा स्पिरिट, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, स्टिकर, फ्लेवर, कैरामेल, पंचिंग मशीन, खाली बोतलें और झारखंड सरकार के नकली होलोग्राम भी जब्त किए गए। बरामद शराब में ब्लेंडर्स प्राइड, सिग्नेचर, OC Select, मैकडॉवेल, रॉयल चैलेंज, आइकॉनिक, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग B7 और इंपीरियल ब्ल्यू शामिल हैं।
आरोपियों की पहचान और कानूनी कार्रवाई
जांच में यह सामने आया कि अवैध मिनी फैक्ट्री का संचालन अंकित सिंह, श्याम सिंह, अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू और राहुल मंडल (सभी चास निवासी) द्वारा किया जा रहा था। उलगाढ़ा निवासी नेपाल महतो ने अपने मकान और खेत में बने अर्धनिर्मित एस्बेस्टस मकान में इस अवैध कारोबार में सहयोग किया। सभी संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
अभियान का नेतृत्व
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद श्री बिजय कुमार पाल ने किया। दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की और अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास दल-बल सहित उपस्थित थे।
