Bokaro: रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर सीसकरिया मोड़ के पास रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। घटना उस समय हुई जब मेदिनीनगर से बोकारो लौट रही टाटा टियागो (यूपी-16-एफए-8423) सड़क पर बने बड़े गड्ढे से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोग उसमें फंस गए। मौके पर ही शिखा कुमारी (25) और उनकी मां आशा देवी (50) की मौत हो गई। कार चालक आशीष कुमार और आगे बैठे उनके भाई प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को रांची रेफर
सभी बोकारो सेक्टर 8, क्वार्टर नंबर 2083 में रहने वाले सांसद कार्यालय प्रभारी शंभू प्रसाद के परिवार के सदस्य हैं। घायलों को चंदवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x