Bokaro: चिन्मय विद्यालय के 12 वीं कक्षा का विदाई समारोह 2022 नृत्य,गीत, संगीत और उत्साह से भरपूर रहा। चिन्मय विद्यालय का तपोवन सभागार विविध रूपों में सुसज्जित था और छात्रों की उपस्थिति से खचाखच भरा हुआ था । इस समारोह की मुख्य अतिथि – स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, आचार्या चिन्मय मिशन केन्द्र बोकारो, महेश त्रिपाठी (सचिव), आर के मल्लिक (कोषाध्यक्ष), डॉ0 गौतम कुमार नाग (प्रभारी-प्राचार्य) सहित सभी विशिष्ट सम्मानित अतिथि को तिलक-मिश्री अर्पण के साथ पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों ने वेद मंत्रो का उच्चारण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि परमपूज्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने कहा कि-यह अवसर सुख और दुःख दोनों का है। वास्तव में जीवन की वास्तविकता भी यही है, लेकिन न दुःख में घबराना है न सुख में उन्मत्त होना हैं। यह अवसर दुःख भरा इसलिए है कि आज आप 14 वर्षो के लम्बे अंतराल के बाद हमें छोड़कर जा रहे हैं और खुशी इस बात की है कि आप नयी मंजिल तक पहुॅचने के लिए नया मार्ग प्रशस्त करने जा रहे हैं। आप सर्वोच्चता को प्राप्त करें यही हमारी शुभकामना और शुभाशीष।
उन्होने कहा कि याद रखें जो एकबार चिन्मय परिवार में आता है, वास्तव में भले ही आप हमसे दूर रहें लेकिन मजबूत भावनात्मक सम्बंध आपको हमसे अलग होने नहीं देगा। अंत में उन्होने छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिया जिसे अपनाने से जीवन सुखमय और शुभमय बना रहेगा। हमेशा सकारात्मक सोच रखें। यदि मनोनुकूल सफलता ना मिले तो इसका मतलब यह नहीं कि सब कुछ खत्म हो गया। भविष्य के गर्भ में आपके लिए अनेक बहुमुल्य अवसर छुपे हुए हैं। उत्साहित हो, आशावान बन उसे खोजिये सफलता जरूर मिलेगी।
प्रभारी-प्राचार्य डॉ0 गौतम नाग ने कहा कि बच्चों याद रखना वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे कल क्या होगा कभी मत सोचो! क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे। उन्होने कहा कि विदाई समारोह बहुत भावनात्मक होता हे परन्तु हमे अपने दिल को मजबुत रखकर हृदय से आपको एक पिता की तरह ढेरो आशिष देता हु और उज्जवल भविष्य की कामना करता हु
कार्यक्रम के प्रारंभ मे दिव्या प्रर्दशनी ने गणेश बंदना कर सभी का अभिनंदन किया।
प्रशंसा एवं समुह, आर्या , दीप शिखा, ने शानदार नृत्य कर सभी का मनमोह लिया। रिमझिम एवं समुह , हर्षित , अनमोल ने शानदार गीत से सभी को प्रभावित किया । कार्यक्रम का संचालन अरूणिमा, कुणाल, रानी राधिका, मेधा, कशिश, अंजलि एवं अमन ने सफलता पुर्वक किया। धन्यवाद ज्ञापन सुब्रत गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर नरमेन्द्र कुमार, वृज मोहन लाल दास, हरिहर पाण्डे ,लीला सिंह, अमरेन्द्र नारायण उपाध्याय, देवज्योति बोराल , निशांत , डॉ0 रौशन शर्मा , कुमुद रंजन, प्रांजल शेकिया , देवदीप चक्रवर्ती, मिनाक्षी, अंजली उपस्थित थे।