Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी और अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
कार्यक्रम की शुरुआत में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. नन्दा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को अंतिम निपटान और मैत्री भवन से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दीं। इसके साथ ही, प्रत्येक कर्मी का संक्षिप्त बायोडाटा भी प्रस्तुत किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सम्मान और उपहार भेंट किए गए
अधिशासी निदेशकों ने कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र और उपहार भी भेंट किए गए। फरवरी 2025 में कुल 07 अधिशासी और 47 अनाधिशासी कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
परिवारजनों से हुई मुलाकात
समारोह के दौरान अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक डॉ. नन्दा प्रियदर्शिनी ने किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x