Bokaro: किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने और मौजूदा मतदाताओं के प्रमाणिकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आधार कार्ड को वोटर आइडी कार्ड से लिंक करने का अभियान शुरू किया है। इस क्रम में प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर विशेष शिविर लगाकर यह कार्य किया जा रहा है।
सभी बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर भी निर्धारित प्रपत्र में आधार संख्या प्राप्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। मतदाताओं द्वारा अपने मतदान केन्द्र के बी०एल०ओ० से सम्पर्क स्थापित करते हुए प्रपत्र 6बी में अपना आधार संख्या उपलब्ध कराया जा सकता है।
मतदाता वोटर हेल्पलाईन एप (Voter Helpline App) एवं nvsp.in के द्वारा भी अपना आधार संख्या को मतदाता सूची में जोड़ सकते है। मतदाता सूची में जोड़ने हेतु मतदाताओं द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा आधार संख्या पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा इसे किसी स्थान पर संग्रहित अथवा प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है।
आप सभी 36- बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील है कि निर्भिक होकर बिना किसी शंका के अपना आधार संख्या को मतदाता सूची से जुड़वाये ताकि इससे निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण के साथ-साथ मतदान में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा।
उक्त बातें बुधवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी. 36- बोकारो सह अनुमण्डल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहीं। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस कार्य को करने के लिए संचालित अभियान को सफल बनाने का मतदाताओं से अपील किया।