Bokaro: हरला थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के पास कर्माटांड़ बस्ती स्थित एक बेकरी फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में बेकरी मालिक को करीब 20 से 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
बेकरी मालिक मोहम्मद असलम ने बताया कि रोजाना की तरह काम खत्म होने के बाद वे अपने घर जो थाना के पास स्थित है, सोने चले गए थे। फैक्ट्री में उस समय उनका बेटा और एक कारीगर मौजूद थे। रात करीब 12:15 बजे बेटे ने फोन कर सूचना दी कि बेकरी में भीषण आग लग गई है और सारा सामान जलकर खाक हो रहा है।
सूचना मिलते ही हरला थाना पुलिस और दमकल विभाग को खबर दी गई। तुरंत मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंची। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक फैक्ट्री का सारा सामान जल चुका था।
मोहम्मद असलम ने इस हादसे से हुए भारी नुकसान को देखते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
#BokaroNews #FireAccident #BakeryFire #HatiaMore #Karmatand #BokaroFireIncident #हरला_थाना #झारखंड_समाचार