FIITJEE ने बिना पूर्व सूचना के 32 कोचिंग सेंटर बंद कर दिए, जिससे देशभर में 14,411 छात्र-छात्राओं से 250.02 करोड़ रुपये की एडवांस फीस वसूली गई। ईडी की जांच में पता चला कि छात्रों से शैक्षणिक सत्र 2028-29 तक की फीस ली गई थी और फीस का एक हिस्सा व्यक्तिगत लाभ के लिए डायवर्ट किया गया। छापेमारी के दौरान दिल्ली में FIITJEE के संचालक डीके गोयल के घर से 10 लाख रुपये नकद, 4.89 करोड़ रुपये के जेवर और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। देशभर के कई शहरों में छात्रों और अभिभावकों ने FIITJEE के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बोकारो में भी FIITJEE सेंटर फरवरी से बंद है।
बिना पूर्व सूचना के 32 सेंटर किए बंद
देशभर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE के संचालकों ने विभिन्न राज्यों के 14,411 छात्र-छात्राओं से एडवांस फीस के रूप में 250.02 करोड़ रुपये जमा कराए थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में सामने आया है कि छात्रों से शैक्षणिक सत्र 2028-29 तक की फीस ली गई थी। इसके बावजूद जनवरी माह में बिना किसी पूर्व सूचना के 32 कोचिंग सेंटरों को अचानक बंद कर दिया गया। अकेले चल रहे बैचों से भी लगभग 206 करोड़ रुपये की फीस जमा कराई गई थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
फिटजी फरवरी 2025 से बोकारो में बंद है
झारखंड के बोकारो में फिटजी (FIITJEE) का संचालन फरवरी 2025 से बंद है। शहर के केंद्र में स्थित प्लॉट, जहां फिटजी संस्थान चलता था, अब बंद हो गया है। एक दशक से भी अधिक समय तक फिटजी यहां के छात्रों की पहली पसंद थी और हर साल बड़ी संख्या में यहां के छात्र आईआईटी जेईई में सफलता हासिल करते थे। प्रतिस्पर्धा के इस युग में फिटजी और ब्रिलियंट जैसे बड़े कोचिंग संस्थानों का बंद होना छात्रों के लिए गहरी चिंता का विषय बन गया है। अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए माता-पिता अब बड़े नाम वाले बाहरी कोचिंग संस्थानों से मुंह मोड़ते दिख रहे हैं। शहर में लगे बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर के मोहजाल में फसने से बचना चाह रहे है। 90 के दशक की तरह स्थानीय शिक्षकों द्वारा चलाए जाने वाले ट्यूशन या ट्यूटोरियल पर उनका भरोसा बढ़ रहा है। धीरे-धीरे बच्चे ऑनलाइन कोर्स और सेल्फ स्टडी पर भी ज्यादा निर्भर होते जा रहे हैं। इस साल जेईई मेन में 99.90 परसेंटाइल लाने वाले बोकारो के एक साधारण ड्राइवर के बेटे ऋषभ रंजन ने कहा कि उनकी सफलता का राज ‘सेल्फ स्टडी’ और ‘ऑनलाइन क्लास’ है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ना कोचिंग, ना ट्यूशन – खुद से पढ़कर कार ड्राइवर का बेटा बना JEE 2025 का बोकारो टॉपर (99.90)
ईडी ने डीके गोयल के ठिकानों पर मारा छापा
24 April को ईडी ने दिल्ली में FIITJEE के संचालक डीके गोयल के वसंत विहार स्थित आवास समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई में 10 लाख रुपये नकद, 4.89 करोड़ रुपये के जेवरात और कई आपत्तिजनक दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। जांच एजेंसी का दावा है कि छात्रों से वसूली गई फीस को व्यक्तिगत लाभ के लिए अन्य खातों में डायवर्ट किया गया था। इस मामले में जांच जारी है।
किन राज्यों में बंद हुए FIITJEE सेंटर
लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, प्रयागराज, दिल्ली, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, फरीदाबाद, गुरुग्राम और मुंबई समेत कई शहरों में FIITJEE के सेंटर बिना सूचना के बंद कर दिए गए। ईडी के मुताबिक, 2025-26 सत्र के 9,823 छात्रों से 181.89 करोड़, 2026-27 के 3,316 छात्रों से 47.48 करोड़, 2027-28 के 1,008 छात्रों से 17.07 करोड़ और 2028-29 के 264 छात्रों से 3.76 करोड़ रुपये एडवांस फीस ली गई थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x