Education

नैशनल फिल्म फैस्टिवल ओन रूरल डेवलपमेंट के लिए GGSESTC द्वारा निर्मित फिल्म ‘स्पंदन’ हुई चयनित


Bokaro: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कालेज (GGSESTC), बोकारो द्वारा निर्मित फिल्म ‘स्पंदन’ का चयन नैशनल फिल्म फैस्टिवल ओन रूरल डेवलपमेंट, हैदराबाद में हुआ है। संस्था के निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार इस फिल्म के लेखक-निर्देशक हैं। यह फिल्म पूर्ण रूप से कालेज के प्रतिनिधियों, कर्मचारियों व छात्रों ने मिल कर बनायी है। सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, साउंड तथा अन्य तकनीकी कार्य भी छात्रों द्वारा किया गया है।

यह फिल्म झारखण्ड राज्य के ग्रामीण विकास की समस्याओं, औद्योगिक विकास, शिक्षा व रोजगार संबंधी चुनौतियों को संबोधित करती है। फिल्म भरपूर मनोरंजन के साथ सामाजिक प्रगति का संदेश देती है। फिल्म प्रतियोगिता में प्रदर्शन के लिए चयनित होने पर, एन. आई. आर. डी. पी. आर. हैदराबाद द्वारा कालेज को निमंत्रण प्राप्त हुआ है। कालेज निदेशक सह प्रशासनिक अफसर 25 नवंबर को फिल्म फैस्टिवल में शिरकत करने के लिए हैदराबाद जायेंगे।

बेसिक साईंस और आर्टस से जुड़ी नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप, यह फिल्म निर्माण कालेज द्वारा किया गया सकारात्मक प्रयोग है। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कालेज टीम का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ‘स्पंदन’ फिल्म मनोरंजन के अलावा प्रदेश की कला और संस्कृति के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कालेज निदेशक ने उनका आभार माना है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!