Bokaro: बेरमो के फुसरो बैंक मोड़ इलाके में मंगलवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंद श्रृंगार दुकान से अचानक धुआं और धमाकों की आवाज आने लगी। राकेश कुमार सिन्हा के इस दुकान में आग लगते ही वहां रखे पटाखे एक-एक कर फूटने लगे, जिससे पूरे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आस-पास के दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
सूचना पर बेरमो थाना पुलिस, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। नगर परिषद का पानी टैंकर बुलाकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया जा सका। घटना में श्रृंगार प्रसाधन और पटाखों समेत लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने दमकल की विलंबित कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई।

