Bokaro: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा में रविवार को रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक घर में आग लग गई। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग की लपटें निकलती देख घर में रहने वाले लोग छत से सुरक्षित बाहर निकल गए।
यह घटना सतेंद्र कुमार राम के घर रविवार सवेरे घटी। वह सुबह चाय बना रहे थे कि अचानक एलपीजी पाइप में आग लग गई और सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के बाद किचन समेत पूरे घर में आग लग गई।
घटना के वक्त घर में सभी सदस्य मौजूद थे। आग निकलती देख परिवार के सदस्य छत पर भागे और वहां से पड़ोसियों ने उन्हें बांस की सीढ़ी की मदद से नीचे उतार लिया। घर के पास खड़े दोपहिया व एक चौपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई और इसकी सूचना बोकारो थर्मल पुलिस को दी गई। पुलिस ने डीवीसी पावर प्लांट में तैनात सीआईएसएफ की दमकल टीम को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल के अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।