Bokaro: ज़िले के गोमिया प्रखंड के लटकूटा बस्ती में एक साधारण बोरिंग के दौरान पानी के बजाय जमीन से आग की लपटें निकलने लगीं। आग तेजी से फैली और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग दहशत में आ गए। ओरीका कंपनी की फायर फाइटिंग टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रशासन ने कराया क्षेत्र खाली, लगाया सुरक्षा घेरा
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र को खाली कराया गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके को सील कर दिया गया और लोगों को पास जाने से रोक दिया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
ONGC टीम कर रही जांच, मिथेन रिसाव की आशंका
घटनास्थल पर ओएनजीसी की विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि आग कोल-बेस्ड मिथेन गैस (CBM) के रिसाव से लगी हो सकती है। विशेषज्ञ यह भी जांच कर रहे हैं कि गैस किस गहराई से और कितने क्षेत्र में फैल रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कोई हताहत नहीं, पर दहशत कायम
हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन ग्रामीणों में अब भी भय का माहौल है। विशेषज्ञों का कहना है कि CBM अत्यंत ज्वलनशील होती है और चिंगारी से आग लग सकती है।
इलाका सील, अफवाहों से बचने की अपील
प्रशासन ने जांच पूरी होने तक क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x