Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के हॉट स्ट्रिप मिल की री-हीटिंग फर्नेस की हाइड्रालिक पाइप में आज अपराह्न करीब 4 बजे संभावित ऑयल लीकेज के कारण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही CISF की फायर विंग को अलर्ट किया गया। उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 से 25 मिनट के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने कहा कि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और न ही किसी प्रकार की संपत्ति को क्षति पहुंची है। मिल पूरी तरह सुरक्षित है और इसका संचालन सामान्य रूप से जारी है। प्रबंधन की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया से स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x