Bokaro: मंगलवार को बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के कैजुअल्टी वार्ड में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की शुरुआत सिस्टर रूम में लगे एयर कंडीशनर से हुई, जिससे तेजी से धुंआ फैल गया और पूरा वार्ड चपेट में आ गया। वहां मौजूद डॉक्टर, नर्सें और अन्य स्टाफ ने स्थिति को संभालते हुए मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी मरीजों को तत्काल पुराने कैजुअल्टी भवन में शिफ्ट किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। See Video-
सीएमओ ने लिया जायजा, सभी मरीज सुरक्षित
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (BGH) डॉ. बिभूति भूषण करुणामय ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, “घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, स्थिति नियंत्रण में है।” कैजुअल्टी इंचार्ज डॉ. अवध ने बताया कि वार्ड में उस समय चार मरीज थे। उन्होंने कहा, “मरीजों को धुएं से निकालकर तुरंत पुराने वार्ड में स्थानांतरित किया गया और इलाज जारी है।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मरीजों ने बताई आंखों देखी, स्ट्रेचर से हुई बचाव
एक मरीज ने बताया, *“मैं बेड पर था तभी अचानक धुंआ भर गया और चारों ओर से आवाजें आने लगीं – ‘निकलो-निकलो।’ नर्स और अटेंडेंट्स ने स्ट्रेचर से हमें बाहर निकाला।”* यह राहत की बात है कि सभी मरीज सुरक्षित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
फायर सिलिंडर निकले एक्सपायर्ड, सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) की सुरक्षा तैयारियों की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया। कैजुअल्टी वार्ड में रखे गए दो फायर सिलिंडरों में से एक भी काम नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों सिलिंडर एक्सपायर्ड थे और मौके पर मौजूद स्टाफ उन्हें चालू करने में असमर्थ रहा। लोगो ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ ने काफी कोशिश की, लेकिन सिलिंडर चालू ही नहीं हो सका। इस तरह की लापरवाही, वह भी अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट जैसी संवेदनशील जगह पर, बीजीएच प्रबंधन की सतर्कता और जिम्मेदारी पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। फायर सेफ्टी जैसे जरूरी संसाधनों की अनदेखी ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यदि आग की तीव्रता अधिक होती, तो परिणाम कितने भयावह हो सकते थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बता दें बीजीएच का संचालन सेल का बोकारो स्टील प्लांट (BSL) करता है। बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि – “आज अपराह्न लगभग 2.30 बजे बोकारो जेनरल अस्पताल के न्यू कैसुअल्टी विंग से सटे एक अलग कमरे में लगे एक विंडो एयर कंडीशनर से धुआं निकलता देखा गया जो सम्भवत : शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ था. इसे देखते हुए न्यू कैसुल्टी वार्ड में भर्ती चार मरीज़ों को ऐतिहात के तौर पर तुरंत वहाँ से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया, साथ ही बीएसएल के फायर विंग को इसकी सूचना दी गई. फायर विंग की टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए विंडो ए सी से निकल रहे धुएँ और संभावित शॉर्ट सर्किट पर काबू पा लिया. इस घटना में विंडो ए सी को छोड़ और किसी उपकरण या अस्पताल भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी मरीज़ सुरक्षित हैं और कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वर्तमान में अस्पताल में सभी कुछ सामान्य है.”