Hindi News

Bokaro: बारात में छोड़े गए पटाखों से राम मंदिर मार्केट के चार दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान


Bokaro: शहर के राम मंदिर मार्केट में बीती रात डेढ़ बजे आग लगने से चार दुकाने जल कर रख हो गई। यह दुकाने राम मंदिर मार्किट में स्तिथ पोस्ट ऑफिस के उलटे तरफ थी। जलने वाली दुकानों में एक किराना, इलेक्ट्रिक, भूंजा और सब्जी दुकानें है। कयास लगाया जा रहा है कि वहां से गुजरने वाली बारात के छोड़े गए पटाके की वजह से वह आग लगी है। घटना का Video:

बोकारो फायर स्टेशन को सुचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाई। अग्निशमन विभाग के राजाराम मोहंती, प्रदीप केरकेट्टा और मोहम्मद कादिर ने करीब दो घंटे के मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। अगल बगल के और दुकानों को जलने से बचाया। आग इतनी भीषण थी की चारो दूकान जलकर स्वाहा हो गए।

दुकानदार, गौतम राणा ने बताया कि आग करीब डेढ़ बजे लगी थी। चारो दुकानों में करीब 8 से 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया। रात में उस रास्ते बारात गुजरी थी, लोग बता रहे है उसी में से किसी ने पटाका फोड़ा जिसकी चिंगारी ने सब दुकानों को लील लिया। तीन दुकानें तो पूरी तरह जल गई, एक दूकान को फायर ब्रिगेड ने कुछ बचा लिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!