Education Hindi News

बोकारो में प्रथम जिलास्तरीय योग-आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता 30 को


Bokaro: जिले में योग को क्रीड़ा के रूप में जन-जन तक सुलभ व सहज बनाने के उद्देश्य से प्रयासरत संगठन बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एक विशेष आयोजन करने जा रहा है। पहली बार योग आधारित जिलास्तरीय चैंपियनशिप 2023-24 आगामी 30 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी सेक्टर-4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो करेगा। यह अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता होगी। 

इसकी खासियत यह है कि इसमें बच्चे, युवा और अधेड़, सभी उम्र के प्रतिभागी योगाभ्यास में अपनी कला व दमखम का प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रतियोगिता आयोजन का निर्णय एसोसिएशन की बोकारो जिला इकाई के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित एक बैठक में लिया गया।

डॉ. गंगवार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के किसी भी विद्यालय अथवा क्लब के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। लगभग 250 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। इच्छुक प्रतिभागी https://form.jotform.com/232572682692061 लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के दिन 30 सितंबर को प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन स्लिप के अलावा अपने आधार व आयु प्रमाण-पत्र की छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रातः 8 बजे रिपोर्ट करेंगे।

बालक-बालिका एवं महिला-पुरुष वर्ग के लिए छह समूहों में यह चैम्पियनशिप आयोजित किया जा रहा है। सब-जूनियर में 9-14 वर्ष, जूनियर में 14-18 वर्ष, सीनियर में 18-28 वर्ष, सीनियर – ए में 28-35, सीनियर- बी में 35-45 तथा सीनियर- सी में 45-55 वर्ष आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। पारंपरिक योगाभ्यास एवं कलात्मक योगाभ्यास संबंधी स्पर्धाएं होंगी। सीनियर – ए से सीनियर – सी ग्रुप वाले केवल पारंपरिक योग में ही भाग सकेंगे। शेष समूहों के प्रतियोगी दो स्पर्धाओं में ही हिस्सा ले पाएंगे।

पारंपरिक योग (ट्रेडिशनल योगा) के तहत सामान्य योगाभ्यास, आसन आदि से संबंधित स्पर्धाएं होंगी, जबकि कलात्मक योग (आर्टिस्टिक योगा) में संगीत की धुन पर लयबद्ध तरीके से योग की विभिन्न मुद्राओं से संबंधित स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। डॉ. गंगवार ने बताया कि जिलास्तर पर सफल रहे प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। फिर उसके विजेता नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि योग हमारी सनातन सांस्कृतिक व पारंपरिक धरोहर है।

यह स्वस्थ शरीर, मन और आत्मा, तीनों के लिए आवश्यक है। बच्चा-बच्चा योग के प्रति जागरुक बने, यही एसोसिएशन का ध्येय है। उक्त बैठक का संचालन एसोसिएशन के सचिव ब्रजेश कुमार सिंह (क्रीड़ा शिक्षक, डीपीएस बोकारो) ने किया। जबकि, मौके पर उपाध्यक्ष अंजनी भूषण (उप प्राचार्य, डीपीएस बोकारो), हरिहर पांडेय (वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, चिन्मय विद्यालय), कोषाध्यक्ष राजन सिंह (प्रशासक, डीपीएस बोकारो) एवं संयुक्त सचिव निभा कुमारी सहित नितिशा, अनुनेहा, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। प्रतिभागिता के संबंध में विशेष जानकारी सचिव ब्रजेश के मो. नंबर 8986837359 पर संपर्क कर ली जा सकती है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!