Education Hindi News

डीपीएस बोकारो में प्रथम जिलास्तरीय योग-आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित


Bokaro: योग की महत्ता ऐसी है कि यह शारीरिक अक्षमता को दूर कर पुनः सक्षम बना देता है। वास्तव में यह निराशा में आशा की किरण है। हमारी युवा पीढ़ी योग सीखे और दूसरों को भी सिखाते हुए अपने देश का मान बढ़ाए। योग के क्षेत्र में भी करियर की असीम संभावनाएं हैं। 

कई युवा विदेशों में योग प्रशिक्षक के रूप में अच्छी आमदनी कर रहे हैं। ये बातें जाने-माने अंतरराष्ट्रीय बेंचप्रेस पावरलिफ्टर एवं खिलाड़ियों की प्रेरणा माने जाने वाले इन्द्रजीत सिंह ने कही। शनिवार को डीपीएस बोकारो में आयोजित जिलास्तरीय प्रथम योग आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने 1971 की अपनी घटना साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार योग की मदद से उन्होंने अपनी कमर की टूटी हड्डी जुड़ने के बाद एक नया जीवन पाया और पावरलिफ्टिंग में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए। बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से डीपीएस बोकारो की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने भी योगाभ्यास में अपनी कला व दमखम का जमकर प्रदर्शन किया।

विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य स्थानों से पहुंचे लगभग 150 प्रतिभागी शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एवं एसोसिएशन के बोकारो अध्यक्ष डॉ. ए एस गंगवार एवं अन्य अभ्यागतों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में डॉ. गंगवार ने योग को स्वस्थ शरीर, मानसिक व आत्मिक शांति, तनावमुक्ति, बच्चों की पढ़ाई व लक्ष्य-प्राप्ति में एकाग्रता का माध्यम बताया। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को खेल-भावना एवं शुद्ध विचार के साथ प्रतिभागिता का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ वसुंधरा और स्वस्थ भविष्य के लिए योग अपनाना आवश्यक है। उन्होंने डीपीएस बोकारो की ओर से योग के विकास में सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। इसके पूर्व, अपने स्वागत संबोधन में योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के तकनीकी प्रमुख डॉ. एसके घोषाल ने एसोसिएशन के उद्देश्य तथा इसकी गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। साथ ही, योगासन स्पोर्ट को ओलंपिक तक ले जाने का आह्वान किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध
उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज आपका है अभिनंदन स्वागत गान एवं विद्यालय गीत के बाद सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न योग मुद्राओं पर छात्राओं ने आधारित आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके बाद गणेश वंदना आधारित नृत्य से भी उन्होंने सबकी भरपूर तालियां बटोरी।

उद्घाटन समारोह का संचालन छात्रा श्रेष्ठा रूपम द्विवेदी, छात्र यश गौरव एवं सत्यम राज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन की लातेहार इकाई के प्रशांत सिंह ने किया। मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के उप प्राचार्य अंजनी भूषण व हरिहर पांडेय (क्रीड़ा शिक्षक, चिन्मय विद्यालय), सचिव ब्रजेश कुमार सिंह (क्रीड़ा शिक्षक, डीपीएस बोकारो), कोषाध्यक्ष राजन सिंह (प्रशासन, डीपीएस बोकारो) सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी व उनके शिक्षक मौजूद रहे।

छह समूहों में हुई प्रतियोगिता, डीपीएस बोकारो टीम बनी ओवरआल चैंपियन
बालक-बालिका एवं महिला-पुरुष वर्ग के लिए छह समूहों में यह चैम्पियनशिप आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में समेकित प्रदर्शन के आधार पर ओवरआल चैम्पियनशिप का खिताब डीपीएस बोकारो को मिला। जीजीपीएस सेक्टर- 5 की टीम ओवरऑल उपविजेता रही।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक एवं ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी, बोकारो के लीड ऑफिसर जयदीप सरकार, प्राचार्य डॉ. गंगवार एवं अन्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। श्री सरकार ने खेल के विकास में डीपीएस बोकारो की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। निर्णायकों में डॉ. सुरजीत घोषाल, प्रशांत सिंह, चंदू कुमार, चैताली मुखर्जी, सोनाली सरकार, शंकर राणा, आर्य प्रह्लाद भगत शामिल रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!