Hindi News

बोकारो में अवैध जुए के अड्डे पर छापा, पांच गिरफ्तार


Bokaro: को-ऑपरेटिव मोड़ के पास एक झोपड़ी में अवैध रूप से चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर की गई। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बीएस सिटी थाना क्षेत्र में भारी पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है।

सूचना के आधार पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झोपड़ी में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पांच व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके पास से Rs 7,000 नगद, ताश की गड्डी, दो कैलकुलेटर, पांच रजिस्टर, छह प्लास्टिक कुर्सियां, लकड़ी का नंबर अंकित प्लायबोर्ड और दो लकड़ी की बेंच बरामद की गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पवन राय (तारा नगर, चास), भीम कुमार (सेक्टर 9, हरला), जितू कुमार (दुदीबाजार), संजय कुमार सिंह (सेक्टर 3A) और सचिदानंद कुमार (सोनाटांड़ बारी, को-ऑपरेटिव) के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 169/25 के तहत BNS की धाराएं 316(2), 318(2), 112(2) एवं बंगाल जुआ अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

 

#BokaroNews , #CrimeUpdate , #IllegalGambling , #JuaRaidBokaro , #BokaroPolice , #SPHarvinderSingh , #JharkhandCrimeNews , #BokaroBreaking , #BSLCityNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!