बोकारो के विभिन्न विद्यालयों में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, डीपीएस बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय और पेन्टिकॉस्टल असेम्बली स्कूल में तिरंगा फहराने के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, परेड, भाषण और देशभक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आज़ादी के महत्व, एकता और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। पूरा परिसर भारत माता की जयकारों से सराबोर रहा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल – आज़ादी का जश्न सांस्कृतिक रंगों में
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। अध्यक्ष पी राजागोपाल और प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देश की अस्मिता बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। छोटे छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण के दशावतार का मंचन कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के खिलाड़ियों और कला क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीपीएस बोकारो – वंदे मातरम् से गूँजा परिसर
डीपीएस बोकारो में प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने तिरंगा फहराया और बच्चों को देश की जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। रंग-बिरंगे गुब्बारों और सजावट के बीच विद्यार्थियों ने ‘वंदे मातरम्’, ‘सारे जहां से अच्छा’ और विद्यालय गीत की प्रस्तुति से माहौल देशभक्ति से भर दिया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभातफेरी और विशेष असेंबली का आयोजन भी हुआ। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल – संस्कार और संस्कृति का संगम
गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर V/B में सचिव एस.पी. सिंह और प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत भाषण, देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें कर्तव्यों और देशभक्ति को नए सिरे से जीने की प्रेरणा देता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
चिन्मय विद्यालय – ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष कार्यक्रम
चिन्मय विद्यालय में आचार्या स्वामिनी सम्युक्तानंदा सरस्वती जी ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने परेड, देशभक्ति गीत और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रदर्शनी और नृत्य नाटक प्रस्तुत किया। इंटर-हाउस फोक डांस प्रतियोगिता ने समारोह की शोभा बढ़ाई। प्रधानाचार्य सूरज शर्मा ने समाजिक समन्वय और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पेन्टिकॉस्टल असेम्बली स्कूल – कविताओं और भाषणों से भरी देशभक्ति
दि पेन्टिकॉस्टल असेम्बली स्कूल में डॉ. डेनियल माइकल प्रसाद ने झंडा फहराया। छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत किए। स्कूल कैप्टन दीक्षा तिवारी और वाइस कैप्टन अयान रज़ा ने ओजपूर्ण संबोधन और कविता के माध्यम से युवाओं को कर्तव्यनिष्ठा और एकता का संदेश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x