Bokaro: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना कि मार्गदर्शन में न्याय सदन बोकारो एवं अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में कुटुम्ब न्यायालय से संबधित मामलों के निपटारे के लिए विशेष मध्यस्थता अभियान कि शुरूआत किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना ने पक्षकारो से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ उठायें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सचिव नीभा रंजना लकड़ा ने बताया कि इस स्पेशल मध्यस्थता अभियान के माध्यम से कुटुम्ब न्यायालय से संबधित अधिक से अधिक वादों का निपटारा करना है, ताकि पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके।
पक्षकारों को इसकी सूचना मोबाइल एवं अन्य साधनों के माध्यम से लगातार दी जा रही है। उन्होने इससे जुड़े सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।