Hindi News

बोकारो के पांच जूडो खिलाड़ी इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयनित


Bokaro: बोकारो के पांच होनहार जूडो खिलाड़ियों का चयन छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर (यूपी) में आयोजित होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह चयन 25 दिसंबर 2024 को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, धनबाद में आयोजित पांचवी बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज जूडो चैंपियनशिप के दौरान किया गया।

चयनित खिलाड़ियों में आयुष कुमार ठाकुर और देव कुमार, विस्थापित कॉलेज चास के विद्यार्थी हैं। आयुष पाठक सिटी कॉलेज चास से हैं, जबकि तरन्नुम परवीन और आरती पांडे महिला कॉलेज चास की छात्राएं हैं।

बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उनका चयन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह पूरे बोकारो के लिए गर्व का क्षण है।

इन खिलाड़ियों को बोकारो जूडो संघ द्वारा सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष विनय आनंद और अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी और सचिव परीक्षित तिवारी ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस सफलता से अन्य जूडो खिलाड़ियों में भी उत्साह का माहौल है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!