बोकारो एयरपोर्ट परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली है। बीएसएल (BSL) परिसर स्थित बीपीएससीएल (BPSCL) की तीन चिमनियों में से दो में फ्लैश लाइट लग चुकी है, जबकि तीसरी चिमनी में लाइट लगाने की प्रक्रिया जारी है। विधायक श्वेता सिंह ने सतनपुर पहाड़ी पर फ्लैश लाइट के लिए निधि स्वीकृत की है। बूचरखाना हटाने का निर्देश फिर से दिया जा चूका है। पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट….
DC ने संभाली कमान, हर पंद्रह दिन हो रही समीक्षा
बोकारो एयरपोर्ट को लेकर अब ज़मीनी काम में तेज़ी आ गई है। लंबे समय तक आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बाद, अब बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने हर 15 दिन पर हवाईअड्डा प्रगति की समीक्षा शुरू कर दी है। इसका असर भी दिखने लगा है—अगस्त में दुंदीबाग स्थित बूचरखाना हटाने का निर्देश जारी हो चुका है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विधायक की पहल, सतनपुर पहाड़ी पर लगेगी फ्लैश लाइट
वहीं बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने एयरपोर्ट के टेकऑफ में रुकावट बन रही सतनपुर पहाड़ी पर फ्लैश लाइट लगाने के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत कर दी है। इस काम के लिए टेंडर की अधिसूचना भी समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी है।
BSL-BPSCL की चिमनियों से हट रही अड़चन
बीएसएल (BSL) के भीतर बीपीएससीएल (BPSCL) की तीन चिमनियों में से दो में फ्लैश लाइट लग चुकी है। बीपीएससीएल के CEO एस.के. झा के अनुसार 31 अगस्त तक तीसरी चिमनी में भी फ्लैश लाइट लग जाएगी। इन प्रयासों के बाद बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान की शुरुआत का रास्ता साफ हो रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x