Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से हवाई उड़ान कब चालू होगी ? इस साल चालू हो पायेगी की नहीं ? इन सवालों का सटीक जवाब फिलहाल मिलता नहीं दिख रहा है। अधिकारी सिर्फ दिलासा दे रहे है – “जल्द चालू हो जायेगा”। कई लोगो का मानना है कि 2024 में होने वाले चुनाव के पहले एयरपोर्ट शायद चालू हो जाये।
बता दें, बोकारो एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ान चालू होने के लिए टर्मिनल, रनवे और दूसरी सुविधाएं साल भर पहले से तैयार है। करीब-करीब सभी काम पूरा हो चूका है। बस लाइसेंस का इंतज़ार है। पर ये इंतज़ार कितना लम्बा होने वाला है यह भी कह पाना मुश्किल है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) के बड़े अधिकारी जब कभी रांची, कोलकाता या दिल्ली से आते है तो हलचल तेज हो जाती है। मीडिया को कह दिया जाता है कि बस पांच-छह महीनो में उड़ान का सञ्चालन हो जायेगा। पर पिछले दो-तीन सालो से यह पांच-छह महीने ख़त्म नहो हो रहे है। यह सिलसिला जारी है।
शुक्रवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से एएआई (AAI) कोलकत्ता की टीम बोकारो एयरपोर्ट पहुंची हुई है। डीजीसीए (DGCA) से जरुरी एरोड्रम लइसेंस लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। डीजीसीए की टीम वैसे तो अभी तक एक बार भी एयरपोर्ट का निरिक्षण करने नहीं आई। पर बीएसएल द्वारा लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद कई बिंदु पर स्पष्टीकरण (clarification) मांग चुकी है। Video:
बताया जा रहा है कि जब तक डीजीसीए की टीम निरिक्षण नहीं कर लेती तब तक पुख्ता तरीके से उड़ान शुरू होने के बारे में बोल पाना कठिन है। एएआई की कोलकाता से आई छह सदस्यीय टीम में तीन जॉइंट जनरल मैनेजर (JGM) है। जिनमे सिविल के अशोक बिसवास, सिक्योरिटी के प्रफुल्ला सिंघा और एटीएम विभाग के सुबीर सरकार। इनके अलावा डीजीएम धनंजय तिवारी और एजीएम मनोज प्रसाद सिंह भी टीम में शामिल है।
एएआई के अधिकारी एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने को लेकर कुछ भी खुलकर बोलने से कतराते रहे, पर हर बार कि तरह बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने उनसे से बात की और बताया कि उड़ान बहुत जल्द चालू हो जाएगी। एएआई कि टीम बोकारो एयरपोर्ट पहुंचकर लाइसेंस से सम्बंधित काम कर रही है।
विधायक ने कहा कि फायर सिक्योरिटी को लेकर कुछ दिक्कत थी। जिसको लेकर डीजी झारखण्ड अग्निशमन विभाग से एएआई केअधिकारियो की बात हो रही है और समाधान जल्द हो जायेगा। एयरपोर्ट फायर डिपार्टमेंट में 16 जवान चाहिए, जबकि अभी 10 ही जवान है। छह और की जरुरत है। उन्होंने लोगो से कहा कि इंतज़ार भले ही लम्बा हो रहा है पर विश्वास रखिये परिणाम मीठा रहेगा। उड़ान जल्द चालू हो जाएगी।
एएआई के एक अधिकारी के अनुसार कमर्शियल उड़ान शुरू करने को लेकर लाइसेंस के लिए डीजीसीए कई बिंदु पर क्लैरिफिकेशन मांगता है। जिसका जवाब हमलोग चरणवार ढंग से भेजते रहते है। कोलकत्ता की टीम भी इस प्रक्रिया में लगी हुई है।