Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में कार्यस्थल को केवल उत्पादन का केंद्र नहीं, बल्कि संवेदनशील और मानवीय वातावरण बनाने की दिशा में एक नई पहल देखने को मिली। कर्मचारियों और संविदा कर्मियों की आवाज़ को सीधे सुनने और समझने के उद्देश्य से “स्पर्श – वेलफेयर वॉक: केयर एंड कनेक्ट” कार्यक्रम के तहत एसएमएस-न्यू विभाग में ‘वेलफेयर वॉक’ आयोजित की गई। यह आयोजन औपचारिक निरीक्षण से अलग, सीधे संवाद और अनुभव साझा करने पर केंद्रित रहा।
इस वेलफेयर वॉक में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण सहित सीईडी, एसएमएस–न्यू और एचआर–वर्क्स के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने शॉप फ्लोर पर जाकर कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों से आमने-सामने बातचीत की, उनकी कार्य परिस्थितियों, सुविधाओं और रोजमर्रा की चुनौतियों को समझा।

कार्यक्रम के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वेलफेयर केवल सुविधाओं तक सीमित नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और सहभागिता का विषय है। कर्मचारियों ने भी कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित, समावेशी और अनुकूल बनाने को लेकर कई व्यावहारिक सुझाव दिए, जिन पर अमल की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
“स्पर्श-वेलफेयर वॉक” ने यह संदेश दिया कि बोकारो स्टील प्लांट में कल्याण नीतियाँ कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जमीन पर उतरकर लोगों से जुड़ने की निरंतर कोशिश की जा रही है। भविष्य में ऐसे संवाद-आधारित कार्यक्रमों से कार्य संस्कृति को और मजबूत बनाने का संकल्प भी दोहराया गया।

